कौशाम्बी: जिले के सरायअकिल थाना क्षेत्र में दलित किशोरी के साथ हुई गैंगरेप की वारदात के बाद विपक्षी दल सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. समाजवादी पार्टी और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय महासचिवों ने जिला अस्पताल में दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सरकार का जमकर घेराव किया. इतना ही नहीं सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने एक अक्टूबर से सभी तहसीलों का घेराव करने की बात भी कही.
सरायअखिल थाना क्षेत्र में 21 सितंबर को हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में बुधवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज, पीड़िता और उसके परिजनों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने उनसे मिलकर उनका दुख-दर्द पूछा और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इंद्रजीत सरोज ने मीडिया से बात करते हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना की कड़ी निंदा की और भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. पुलिस प्रशासन एकदम पंगु हो चुका है, अपराधी बेखौफ हैं, बैंक में डकैती हो रही है, प्रदेश में हत्या हो रही है, बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं. चाहे वह शाहजहांपुर की घटना हो या उन्नाव की या हमारे कौशांबी की. ऐसा लगता है कि सरकार रह ही नहीं गई है. पुलिस का नियंत्रण एकदम खत्म हो चुका है, पुलिस मूकदर्शक बनी है. उन्होंने बताया कि इन सभी मुद्दों को लेकर सपा एक अक्टूबर से हर तहसील पर धरना प्रदर्शन करेगी. इस धरना प्रदर्शन में कौशांबी की रेप पीड़िता का मामले को प्रमुखता से उठाया जाएगा.