उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी CM केशव मौर्य के गृह जनपद में सिर्फ 4 BJP प्रत्याशी जीते जिला पंचायत सदस्य का चुनाव - कौशांबी खबर

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में सबसे ज्यादा सपा के सात सदस्यों की जीत हुई. वहीं भाजपा के केवल चार प्रत्याशी और बसपा से 1 प्रत्याशी की जीत हुई.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 5, 2021, 10:51 PM IST

कौशांबी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में सबसे ज्यादा सपा के सात सदस्यों की जीत हुई. वहीं भाजपा के केवल चार प्रत्याशी और बसपा से 1 प्रत्याशी की जीत हुई. वहीं इस बार सबसे ज्यादा निर्दलीय 14 प्रत्याशियों की जीत हुई है. इन निर्दलियों में ज्यादातर सपा और बसपा के पुराने कार्यकर्ता हैं, जो पार्टी का टिकट न मिलने पर नाराज होकर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे थे. अब सबसे ज्यादा दिलचस्प बात होगी अध्यक्ष पद के लिए कौन सी पार्टी कैसे मैदान में उतरती है. लेकिन, पंचायत चुनाव में डिप्टी सीएम के गृह जनपद में भाजपा की काफी फजीहत देखने को मिल रही है.

इन प्रत्याशियों की हुई जीत

  • वार्ड नंबर 1 से विजमा दिवाकर अपने निकटतम प्रत्याशी को हराकर विजयी घोषित हुई.
  • वार्ड नंबर 2 से मोहम्मद अरशी जाफरी अपने निकटतम प्रत्याशी को हराकर विजयी घोषित.
  • वार्ड नंबर 3 से योगेश साहू अपने निकटतम प्रत्याशी को हराकर विजयी घोषित.
  • वार्ड नंबर 4 से भाजपा प्रत्याशी रामनरेश अपने निकटतम प्रत्याशी को हराकर विजयी घोषित.
  • वार्ड नंबर 5 से शहाना बानो अपने निकटतम प्रत्याशी को हराकर विजयी घोषित.
  • वार्ड नंबर 6 से भाजपा प्रत्याशी पूनम देवी अपने निकटतम प्रत्याशी को हराकर विजयी घोषित.
  • वार्ड नंबर 7 से सपा प्रत्याशी शेर मोहम्मद उर्फ शेरू ने अपने निकटतम प्रत्याशी को मतों से हराकर विजयी घोषित.
  • वार्ड नंबर 8 से सुनीता रणविजय निषाद 2568 मतों से विजयी घोषित.
  • वार्ड नंबर 9 से सपा प्रत्याशी मुंसब अली उस्मानी ने आशीष मौर्य को 2156 मतों से हराया.
  • वार्ड नंबर 10 से सपा प्रत्याशी अरुण चौधरी ने अपने निकटतम प्रत्याशी रागनी सरोज को मतों से हराकर विजयी घोषित.
  • वार्ड नंबर 11 से बसपा समार्थित प्रत्याशी सीमा देवी विजयी घोषित.
  • वार्ड नंबर 12 से तूफान सिंह यादव ने अपने निकटतम प्रत्याशी को 2500 मतों से हराकर विजयी घोषित.
  • वार्ड नंबर 13 से निर्दलीय प्रत्याशी अजय सोनी ने अपने निकटतम प्रत्याशी को हराकर विजयी घोषित.
  • वार्ड नंबर 14 से बीजेपी प्रत्याशी कल्पना सोनकर ने पंचम चौधरी को 1200 मतों से हराकर विजयी घोषित.
  • वार्ड नंबर 15 से सपा से यासिर मंजूर अपने निकटतम प्रत्याशी को हराकर विजयी घोषित.
  • वार्ड नंबर 16 से नरेंद्र पासी अपने निकटतम प्रत्याशी को हराकर विजयी घोषित.
  • वार्ड नंबर 17 से किरन अपने निकटतम प्रत्याशी को हराकर विजयी घोषित.
  • वार्ड नंबर 18 से भाजपा प्रत्याशी अर्चना देेवी अपने निकटतम प्रत्याशी को हराकर विजयी घोषित.
  • वार्ड नंबर 19 से कमला देवी अपने निकटतम प्रत्याशी को हराकर विजयी घोषित.
  • वार्ड नंबर 20 से गया प्रसाद अपने निकटतम प्रत्याशी को हराकर विजयी घोषित.
  • वार्ड नंबर 21 से सपा प्रत्याशी सोनी चौधरी ने अपने निकटतम प्रत्याशी को हराकर विजयी घोषित.
  • वार्ड नंबर 22 से सपा प्रत्याशी नीरज द्विवेदी उर्फ शीला न अपने निकटतम प्रत्याशी को हराकर विजयी घोषित.
  • वार्ड नंबर 23 से साधना सिंह अपने निकटतम प्रत्याशी को हराकर विजयी घोषित.
  • वार्ड नंबर 24 से स्वराज प्रसाद अपने निकटतम प्रत्याशी को हराकर विजयी घोषित.
  • वार्ड नंबर 25 से सुनीता देवी अपने निकटतम प्रत्याशी को हराकर विजयी घोषित.
  • वार्ड नंबर 26 से सपा प्रत्याशी श्यामा देवी अपने निकटतम प्रत्याशी को हराकर विजयी घोषित.

इसे भी पढ़ें-खुले में फेंका जा रहा बायो मेडिकल वेस्ट, कहीं फैल न जाए महामारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details