कौशांबी: पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग कर खाते से रुपये उड़ाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है. पुलिस के मुताबिक युवक ने बाइक का शौक पूरा करने के लिए अपने ही दोस्त के खाते से चार लाख रुपये का फ्रॉड किया था.
ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला आरोपी गिरफ्तार. ऑनलाइन फ्राड कर खरीदी बाइकमामला सैनी थाना क्षेत्र का है. जहां कोखराज थाना क्षेत्र के छोटी धन्नी निवासी अनिल को रेसर बाइक का शौक था. शौक पूरा करने के लिए उसने अपने साथी क्रीथ्वीक उर्फ एनीस के साथ मिलकर अपने दूसरे साथी दिनेश कुमार के साथ ऑनलाइन फ्राड कर उसके खाते से चार लाख 5 हजार रुपये उड़ा दिए. रुपय उड़ाने के बाद दोनों ने ढाई लाख रुपय की केटीएम बाइक खरीदी की. दिनेश को खाते से पैसे कटने की सूचना हुई तो उसने पूरे मामले की शिकायत सैनी कोतवाली पुलिस से की.
शिकायत मिलने के बाद सैनी कोतवाली पुलिस ने 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. छानबीन से पता चला कि अनिल और क्रीथ्वीक उर्फ एनीस ने दिनेश के खाते से पैसे उड़ाए हैं, जिसके बाद पुलिस ने अनिल को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया है. वहीं क्रीथ्वीक उर्फ एनीस की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें-कौशांबी: एडीजे ने यूपीसीए पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, सीबीआई जांच की मांग
सैनी थाना क्षेत्र में एक युवक के खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से चार लाख रुपये निकाले गए थे. युवक की शिकायत पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की तो एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए युवक के पास से बाइक बरामद की गई है. वहीं दूसरा युवक फरहा चल रहा है.आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
- अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक