उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: रांग साइड से आ रहे ट्रक ने मारी बाइक सवारों को मारी ठोकर, एक की मौत - one youth died in collision with a bike and truck

उत्तर प्रदेश के कौशांबी के NH2 पर गलत साइड से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दी. घटना में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

etv bharat
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 13, 2020, 10:03 PM IST

कौशांबी: जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के NH2 पर गलत साइड से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. दोनों घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत.

एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर

  • मामला जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के ननमई गांव के पास NH2 का है.
  • टीकाडीह बिसारा गांव निवासी राजू अपने भाई काजू के साथ किसी काम से बाहर गए हुए थे.
  • लौटते समय NH2 पर गलत साइड से आ रहे ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी.
  • राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया.
  • इलाज के दौरान काजू की मौत हो गई, जबकि राजू की हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
  • पुलिस ने राजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें:- कौशांबी में अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा ट्रैक्टर, एक की मौत समेत दो घायल

दो मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल अवस्था में प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
-डॉ. विवेक केसरवानी, मेडिकल अफसर, इमरजेंसी सेवा, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details