कौशांबी: जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के NH2 पर गलत साइड से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. दोनों घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर
- मामला जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के ननमई गांव के पास NH2 का है.
- टीकाडीह बिसारा गांव निवासी राजू अपने भाई काजू के साथ किसी काम से बाहर गए हुए थे.
- लौटते समय NH2 पर गलत साइड से आ रहे ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी.
- राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया.
- इलाज के दौरान काजू की मौत हो गई, जबकि राजू की हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
- पुलिस ने राजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.