उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: 2 बाइकों की आपस में भिड़ंत, युवक की मौत - road accident in kaushambi

कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो अन्य लोग घायल हो गए.

kaushambi news
kaushambi news

By

Published : Jun 9, 2020, 1:26 PM IST

कौशांबी: जिले में बैगर हेलमेट पहने बाइक चला रहे एक युवक की नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई. वही दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल, यह सड़क हादसा कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के मितवापुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ. यहां पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी आकाश अपने साथी दीपू के साथ मूरतगंज बाजार आया हुआ था. बाजार से सामान लेने के बाद वह घर वापस लौट रहा था तभी जैसे ही वह मितवापुर गांव के पास पहुंचा तो गांव की तरफ से आ रहे बाइक सवार मोहम्मद की बाइक आकाश की बाइक में टकरा गई. दोनों बाइक की भिड़ंत में आकाश डिवाइडर से टकरा गया. सिर पर हेलमेट न होने की वजह से उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे आकाश की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं दीपू और मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे की सूचना ग्रामीणों ने कोखराज पुलिस को दी. मौके पर पहुंची कोखराज पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं कोखराज पुलिस ने मृतक आकाश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details