कौशांबी: जनपद में जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कर्मचारियों ने खुद को असुरक्षित महसूस करते हुये काम करने से इंकार कर दिया है. इस दौरान इमरजेंसी सेवा भी प्रभावित रही. हालांकि मरीज को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर काम दोबारा शुरू हुआ. कर्मचारियों ने खुद को क्वारंटाइन करते हुये सीएमएस से कोरोना जांच कराये जाने की मांग की है. इसके लिए जिला अस्पताल के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने सीएमओ और डीएम को पत्र लिखा है.
जिला अस्पताल में कार्यरत एक फार्मासिस्ट का रिश्तेदार हाल ही में मुंबई से लौटा था. उसको अचानक सर्दी, खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. घर वाले इलाज के लिये उसे जिला अस्पातल ले आये. मरीज को महिला वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया. अधिक तबीयत बिगड़ने पर सैंपल जांच के लिये प्रयागराज भेजा गया. मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद स्टाफ ने इमरजेंसी सेवा बंद कर दी.