कौशांबी : जिले में बालू खनन के विवाद को लेकर अब जानलेवा हमले हो रहे हैं. खनन और चुनावी रंजिश के विवाद के चलते आरोपियों ने दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. एक शख्स को गोली मार दी. बचाने दौड़े अन्य लोगों को भी आरोपियों ने जमकर लाठी-डंडों से पीटा. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े तो आरोपी भाग निकले. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत नाजुक होने पर एक शख्स को प्रयागराज रेफर कर दिया गया. वहां, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना सरायअकिल थाना क्षेत्र के चकपिन्हा गांव की है. यहां थाना क्षेत्र के ही मेहनाजपुर गांव के रहने वाले खलील अहमद और शकील अहमद किसी काम से पुरखास चौराहा गए थे. आरोप है कि लौटते वक्त जैसे ही वह चकपिन्हा गांव के पास पहुंचे तभी गांव में पहले से मौजूद दबंग महफूज, जुबेर, धर्मेंद्र और महेंद्र बेड़िया ने उन्हें घेरकर लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद गोली मार दी गई.
बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों को भी दबंगों ने जमकर पीटा. कई लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. खलील अहमद की हालत गंभीर होने की वजह से प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. यहां इलाज के दौरान खलील अहमद की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस अधीक्षक और सीओ सहित भारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई. पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया. सरायअकिल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.