कौशांबी :तेज़ रफ़्तार डम्फर ने एक रेहड़ी लगाने वाले युवक को कुचल दिया. हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे से नाराज़ परिजनों ने मंझनपुर- प्रयागराज मार्ग जाम कर दिया. लगभग 5 घंटे तक रोड जाम रहने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. परिजन चायल विधायक संजय गुप्ता को मौके पर बुलाने, सरकारी नौकरी और मृतक के दो बेटों को 25-25 लाख रुपये सहायता राशि देने की मांग पर अड़े हुए हैं.
ऐसे हुआ हादसा
घटना जिले के सरायअकिल कोतवाली क्षेत्र के बेनीराम कटरा बाजार की है. बेनीराम कटरा निवासी संजय कुमार (38 वर्ष) स्थानीय बाज़ार में मुगौड़ा की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. बुधवार सुबह संजय रोड क्रॉस कर सामान लेने गया था. लौटते समय तेज़ रफ़्तार डम्फर ने संजय को टक्कर मार दी. इससे संजय की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क हादसे के बाद नाराज़ परिजनों और ग्रामीणों ने मंझनपुर-प्रयागराज मार्ग जाम कर दिया. एक्सीडेंट में युवक की मौत और चक्का जाम की सूचना पर एसडीएम चायल, सीओ चायल सहित पुलिस फोर्स पहुंच गई. एसडीएम ज्योति मौर्या ने परिजनों को समझा-बुझा कर जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन परिजन भाजपा विधायक संजय कुमार गुप्ता को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए.
मुआवजा की मांग पर अड़े ग्रामीण
युवक की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई. ग्रामीण मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और दोनों बेटों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग पर अड़े हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तब तक जाम नहीं हटाएंगे. जाम के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.