उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर का विवादित बयान, यदि डिप्टी सीएम ने पिछड़ों का हक मांगा तो बीजेपी काट लेगी उनकी जबान - भारतीय जनता पार्टी

यूपी के कौशांबी पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि डिप्टी सीएम पिछड़ों के हक की आवाज उठाएंगे तो भाजपा उनकी जबान काट लेगी.

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर.
सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर.

By

Published : Oct 31, 2021, 7:19 PM IST

कौशांबीःसुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर रविवार को जिले में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए राजभर भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं पर जमकर हमला बोला. इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ उनके गृह जनपद में विवादित बयान दे डाला.

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर.

ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कहा कि यदि डिप्टी सीएम पिछड़ों के हक की आवाज उठाएंगे तो बीजेपी उनकी जबान कटवा लेगी. उन्होंने डिप्टी सीएम को चैलेंज करते हुए कहा कि यदि दम है तो पिछड़ों को उनका हक दिलाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें उपमुख्यमंत्री इसी लिए बनाया गया है क्योंकि उप मतलब चुप होता है. उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो 69 हजार शिक्षक भर्ती में घोटाला हुआ है, उसमें कुछ बोल दें. इतना ही नहीं ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा में जितने पिछड़े वर्ग के मंत्री हैं, वह सब लोडर हैं.

नियामतपुर में प्रजापति अर्कवंशी पाल समेत कई जातियों के हुए सम्मेलन को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़ों को उनका हक नहीं दे रही है. यही कारण है कि आज तक पिछड़ी जाति की जनगणना नहीं कराई जाती है. इस दौरान उन्होंने 25 नवंबर को दोबारा कौशांबी में एक बड़ी जनसभा करने का ऐलान किया. राजभर ने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पिछड़ा वर्ग के लोगों को दोबारा इकट्ठा किया जाए और सरकार को एकजुटता का अहसास दिलाया जाए.

इसे भी पढ़ें-यूपी : सिर्फ 1 हजार रुपये में मलिन बस्ती के लोगों को मिलेगा घर

बता दें कि ओमप्रकाश राजभर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों लगातार पिछड़े वर्ग का सम्मेलन कर एकजुट करने में लगे हुए हैं. हाल ही में ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव में लड़ने की घोषणा भी कर दी है. जिसके बाद राजभर लगातार प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details