उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kaushambi News: खेत में ट्रैक्टर ले जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, वृद्ध की मौत - कौशांबी में जमीन विवाद के मामले

कौशांबी में खेत में ट्रैक्टर ले जाने के विवाद में वृद्ध की मौत हो गई. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच कर रही है.

कौशांबी
कौशांबी

By

Published : Jan 28, 2023, 10:49 AM IST

कौशांबी:जिले में जमीन विवाद में दो पक्षों में शुक्रवार को झड़प हो गई. इस दौरान एक वृद्ध की गिरकर मौत हो गई. वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है.

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के गरीब का पुरवा गांव की है. पन्ना लाल (65) के खेत में ट्रैक्टर ले जाने को लेकर उसके भाई से विवाद हो गया. यह विवाद पिछले कई दिनों से चल रहा था. शुक्रवार को दोबारा ट्रैक्टर खेत में ले जाने पर श्रीराम से दोबारा विवाद शुरू हो गया. इस दौरान दोनों एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. इस दौरान श्रीराम ने पन्ना लाल को धक्का दे दिया. इससे पन्ना लाल जमीन पर गिर गया और उसके सिर पर चोट लग गई. पन्ना लाल के घायल होने पर परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. दो पक्षों के विवाद में वृद्ध की मौत की सूचना मिलने पर सीओ सिराथू केजी सिंह कोखराज पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

घटना के संबंध में सीओ सिराथू केजी सिंह ने बताया कि खेत में ट्रैक्टर चले जाने को लेकर भाइयों में विवाद हो गया था. इसके बाद दोनों लोगों में बहस हो रही थी. तभी अचानक पन्ना लाल फिसलकर जमीन पर गिर गया और घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें:Murder In Raebareli : पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी पर किया वार, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details