कौशांबीः जिले के एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर लगा लोहे का पोल गिर गया. जिसमें दबकर एक बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने ओवरब्रिज में काम कर रहे कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं बुजुर्ग की मौत की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. सेतु निगम के अवर अभियंता के मुताबिक बैरिकेडिंग के बावजूद बुजुर्ग कार्यस्थल पर आ गया था. मामले की जानकारी मिलने पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सेतु निगम के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद से सेतु निगम के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
कर्मचारियों पर लगा लापरवाही का आरोप
मामला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह नगर सिराथू का है. जहां सिराथू कस्बे में रेलवे ओवरब्रिज बनाने का काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर में सिराथू कस्बे के निर्माणाधीन ओवरब्रिज से लोहे का पोल गिरने से साइकिल सवार मनकापुर गांव निवासी जगदीश की दबकर मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गयी. स्थानीय लोगों ने सेतु निगम के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों की माने तो काम शुरू करने से पहले कर्मचारियों ने दोनों तरफ रास्ते को ब्लॉक नहीं किया था. घटना की जानकारी मिलने ही सैनी कोतवाली मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. उधर, बुजुर्ग की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वो रोते बिलखते मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-सड़क पार कर रही महिला को एंबुलेंस ने मारी टक्कर, देखें वीडियो