उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग ने मासूम के साथ किया रेप का प्रयास - मोहब्बतपुर पइन्सा थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक बुजुर्ग ने मासूम बच्ची के साथ रेप का प्रयास किया. बच्ची के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पहले तो बुजुर्ग की जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया. मामला मोहब्बतपुर पइन्सा थाना क्षेत्र का है.

kaushambi crime news
कौशांबी में बुजुर्ग ने मासूम के साथ किया रेप का प्रयास.

By

Published : Jan 3, 2021, 5:25 PM IST

कौशांबी : जिले में मोहब्बतपुर पइन्सा थाना क्षेत्र मेंएक बुजुर्ग ने मासूम बच्ची से रेप का प्रयास किया. जब मासूम के चीखने-चिल्लाने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी तो वे दौड़कर मौके पर पहुंचे और आरोपी वृद्ध को पकड़ लिया. नग्न हालत में पकड़े गए वृद्ध को ग्रामीणों ने पीट कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस पूरे मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हैं. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.

मोहब्बतपुर पइन्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की महिला का आरोप है कि शनिवार की शाम उसकी सात वर्षीय बेटी घर पर मौजूद थी. इसी बीच गांव का ही एक बुजुर्ग कुल्हाड़ी मांगने गया. जब बुजुर्ग ने घर पर मासूम को अकेला पाया तो उसने उसके साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी और रेप का प्रयास करने लगा. जब मासूम के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी समेत कई ग्रामीण इकट्ठा हुए तो वो भागने लगा. इस पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई करनी शुरू कर दी.

मामले की जानकारी मिलते ही मोहब्बतपुर पइन्सा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से बुजुर्ग को छुड़ाया. पुलिस ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर थाने ले गई. इसके बाद परिजनों ने इस पूरे मामले में एक तहरीर पुलिस को दी, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

बुजुर्ग पर रेप के प्रयास का आरोप लगाया गया हैं. इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा हैं. जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी.

-समर बहादुर सिंह, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details