कौशाम्बी: गेहूं के बीज की मांग को देखते हुए जिले में कालाबाजारी शुरू हो गई है. इसी को लेकर शुक्रवार को अधिकारियों की इसकी जानकारी मिली तो अधिकारियों ने गेहूं बीज गोदाम पर छापा मारकर अवैध रूप से रखे गेहूं के बीज बरामद किया. जहां गोदाम में भारी मात्रा में गेहूं के बीज का स्टॉक रखा गया था.
अवैध गेहूं के गोदाम पर की छापेमारी
मंझनपुर जिला मुख्यालय में उस समय हड़कंप मच गया.जब अधिकारियों की एक टीम एक बीज गोदाम पर पहुंची गई. बीज गोदाम पर अधिकारियों को पहुंचा देख गोदाम मालिक गोदाम बंद कर फरार हो गया. जिसके बाद अधिकारियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी.अधिकारियों के निर्देश के बाद तहसीलदार मंझनपुर के सामने गोदाम का ताला तोड़कर कार्रवाई की.जांच में गोदाम में अवैध तरीके से 16 सौ बोरी गेहूं के बीज को अधिकारियों ने बरामद किया.अधिकारियों का कहना है कि यह बीज अवैध तरीके से डंप कर कर रखे गए थे.अधिकारियों ने गोदाम कोशिश कर गोदाम मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.