कौशांबी: जिले के घरों समेत गली-कूचे में गंदगी और जलभराव से लगातार मच्छर पनप रहे हैं, जिसके चलते डेंगू और मलेरिया फैल रहा है. इनसे पीड़ित मरीज अस्पताल तो जा रहे हैं, लेकिन अस्पताल में और ज्यादा गंदगी और मच्छर मरीजों को मिल रहे हैं. डेंगू से हो रही मौतें जिला अस्पताल में सफाई के दावों को खोखला साबित कर रही हैं.
जिले में डेंगू से कई लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी डेंगू के मरीज सरकारी और निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. कई मरीज प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. जिला अस्पताल में डेंगू के लिए अलग वॉर्ड तो बना दिया गया, लेकिन मच्छरों से बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए. अस्पताल परिसर में लगी गंदगी की भरमार से परेशान मरीज और तीमारदार रात भर मच्छर से परेशान रहते हैं.
जिला अस्पताल आने से कतरा रहे लोग
- जिला अस्पताल के वॉर्डों के पीछे जलजमाव हो रहा है.
- इन जलजमाव में मच्छर के लारवा भी बढ़ रहे हैं.
- मच्छरों के कारण मरीज और उनके तीमारदार काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
- जिला अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों के तीमारदार अस्पताल की गंदगी देख परेशान हैं.
- तीमारदारों को डर है कि कहीं उन्हें भी बीमारी न पकड़ ले.
- जिला अस्पताल में गंदगी देख लोग जिला अस्पताल आने से कतरा रहे हैं.