उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में नहीं दिखा भारत बंद का असर, कांग्रेस और आप कार्यकर्ता गिरफ्तार - आम आदमी पार्टी

यूपी के कौशांबी जिले में भारत बंद का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. रैली निकालने की फिराक में रहे कई कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भारत बंद के एलान पर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.

कांग्रेस और आप कार्यकर्ता गिरफ्तार
कांग्रेस और आप कार्यकर्ता गिरफ्तार

By

Published : Dec 8, 2020, 3:54 PM IST

कौशांबी: किसान संगठनों द्वारा भारत बंद के एलान का यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशांबी में कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि रैली निकालने की फिराक में रहे कई कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भारत बंद के एलान पर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान सुबह से ही मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं. जिलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ जनपद में भ्रमण कर रहे हैं.

किसान बिल के विरोध में 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया था. भारत बंद के आह्वान को देखते हुए कौशांबी में जगह-जगह पुलिस काफी मुस्तैद दिखाई दे रही है. वहीं बाजारों में भी काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर तीनों सर्किल ऑफिसर क्षेत्र में घूम-घूम कर जायजा ले रहे हैं.

कौशांबी में नहीं दिखा भारत बंद का असर

कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार
बता दें कि मंझनपुर कस्बे में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अवनीश विद्यार्थी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता भारत बंद के समर्थन में रैली निकालने की फिराक में थे. इसकी भनक जैसे ही मंझनपुर सीओ को लगी उन्होंने तुरंत मंझनपुर पुलिस को कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने का निर्देश दे दिया. सीओ के निर्देश मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, महासचिव कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अस्थाई जेल पुलिस लाइन में रखा गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद उनमें भारी आक्रोश देखने को मिला. गिरफ्तार कांग्रेसी नेताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए.

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता किसान बिल के विरोध में ज्ञापन देने के लिए जिला अधिकारी अमित कुमार सिंह के पास जा रहे थे. जैसे ही वह मंझनपुर चौराहे पर पहुंचे उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर पुलिस लाइन में बने अस्थाई जेल में रखा है.

कौशांबी जिले में भारत बंद का कोई भी असर नहीं है. यहां सभी दुकानें शांतिपूर्वक खुली हुई हैं. लॉ एण्ड आर्डर की भी कोई प्रॉब्लम नहीं है. यदि कोई भी रैली निकालने की जबरन कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

- अमित कुमार सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details