कौशांबीः सैनी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अधेड़ की नाराज दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी. अधेड़ का आरोप है कि जिस समय वह बारिश से बचने के लिए छप्पर डाल रहा था, तभी उसने पड़ोसी से लकड़ी हटाने को कहा. इससे नाराज दबंगों ने उसकी और उसके लड़के की जमकर पिटाई कर दी, जिससे अधेड़ के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच की बात कह रही है.
कौशांबीः छप्पर डाल रहे मजदूर को दबंगों ने जमकर पीटा, मामला दर्ज - सैनी थाना में मजदूर की पिटाई
कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में सोमवार को दबंगों ने अपने पड़ोसी की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि दबंग उसकी जमीन लेना चाहते हैं, इसलिए आए दिन मारपीट गाली-गलौच करते रहते हैं.
जफरपुर गांव के रहने वाले करन लाल मजदूरी करके अपना और परिवार का भरण-पोषण करते हैं. बारिश के दिनों में करन के परिवार को रहने की दिक्कत हो रही थी, जिसके कारण सोमवार सुबह करन अपने घर के बाहर छप्पर डाल रहे थे. करन का आरोप है उनके पड़ोसी शिव सागर से घर के बाहर रखी लकड़ी को हटाने के लिए कहा, जिस पर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. इसके बाद शिव सागर ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर करन और उसके लड़के की जमकर पिटाई कर दिए, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल करन ने सैनी थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन में जुटी हुई है. करन का आरोप है कि आरोपी उसके परिवार के ही लोग हैं, जो अक्सर जमीन को लेकर उससे विवाद करते रहते हैं. उनका पारिवारिक बंटवारा पहले हो चुका है, लेकिन आरोपी जबरदस्ती उसके घर में कब्जा करना चाहते हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि जमीन के विवाद के कारण लड़ाई हुई है, जिसकी छानबीन की जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.