उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीयमंत्री विनोद सोनकर ने कहा, 'शिवपाल यादव का बीजेपी में कार्यकर्ता के तौर पर स्वागत'

राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर ने कहा, शिवपाल यादव का बीजेपी में कार्यकर्ता के तौर पर स्वागत है. उनको कौन सा पद दिया जाएगा, यह तय करना पार्टी का काम है.

राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर
राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर

By

Published : Apr 9, 2022, 6:12 PM IST

कौशांबी: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव को लेकर कौशांबी में भी मतदान जारी है. एमएलसी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भाजपा राष्ट्रीय मंत्री और कौशांबी जिले के सांसद विनोद सोनकर मतदान स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने ओसा के श्रीदुर्गा देवी इंटर कॉलेज में बने मतदान स्थल पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने कहा शिवपाल यादव का एक कार्यकर्ता के तौर पर बीजेपी में स्वागत हैं.

राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस प्रकार जनता ने 2022 में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाई, उसी प्रकार एमएलसी चुनाव में भी बीजेपी के सभी प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से जीतकर विधान परिषद में पहुंचेंगे. भाजपा के 9 एमएलसी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. बाकी बचे 27 एमएलसी चुनाव में प्रचंड वोट के साथ जीतकर विधान परिषद में पहुंचेंगे.

इस दौरान उन्होंने सपा द्वारा एमएलसी प्रत्याशियों की जीत के दावे पर चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्ष 2022 विधानसभा चुनाव के पहले भी अपनी जीत का दावा कर रहा था. लेकिन उसका क्या हश्र हुआ, वह सबके सामने है.

यह भी पढ़ें:UP MLC Election 2022: CM योगी ने कहा- 40 साल बाद विधान परिषद में बहुमत हासिल करने जा रही भाजपा

प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर ने कहा कि शिवपाल को कौन सा पद दिया जाएगा, यह तय करना संगठन का काम है. भारतीय जनता पार्टी एक संगठन है. यह कोई परिवारवादी पार्टी नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां तक उनका व्यक्तिगत मत है, वह शिवपाल यादव का बीजेपी में एक कार्यकर्ता के तौर पर स्वागत करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details