कौशांबी:सरकार परिषदीय विद्यालय की तर्ज़ पर मदरसों में भी सुविधाएं दे रही है. रविवार को जिले में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और सांसद विनोद सोनकर थे. राष्ट्रीय मंत्री ने मदरसों के बच्चों को स्वेटर भी वितरित किए. इस दौरान सांसद ने कहा कि सरकार मदरसों के बच्चों को भी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों जैसी सुविधा देगी.
राष्ट्रीय मंत्री ने मदरसों के बच्चों को वितरित किए स्वेटर, किया ये वादा - kaushambi mp vinod sonkar
यूपी के कौशांबी जिले में परिषदीय विद्यालय के तर्ज़ पर सरकार मदरसों में भी सुविधाएं दे रही है. भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ने मदरसों के बच्चों को स्वेटर वितरित किए. इस दौरान सांसद ने कहा कि सरकार मदरसों के बच्चों को भी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों जैसी सुविधाएं देगी.
बच्चों को वितरित किए गए स्वेटर
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि सरकार बिना भेदभाव किए सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को ड्रेस, बैग, जूते, मोजे और ठंड से बचने के लिए स्वेटर देती है. भाजपा की सरकार बनने के बाद अधिकांश विद्यालयों को आधुनिक बनाने के साथ ही छात्रों का विकास किया जा रहा है. अब परिषदीय विद्यालयों की तर्ज पर ही मदरसों के बच्चों को भी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.
11 मदरसों में वितरित किए गए स्वेटर
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री विनोद कुमार सोनकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लंबे समय से परिषदीय विद्यालय की तरह मदरसों के बच्चों को सुविधाएं देने की बात चल रही थी. चर्चा और मांग के आधार पर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की तरह ही मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को आज स्वेटर दिए गए हैं. जिले के 11 मदरसों में स्वेटर वितरित किए गए हैं. इसके साथ ही अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी.
TAGGED:
कौशांबी न्यूज