कौशांबीः जिले में 11 सितंबर को जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों की सुनवाई की जाएगी. यह जानकारी जिला जज बृजेश कुमार मिश्रा ने सभागार में पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि इसमें पक्षकारों के बीच सुलह कराने और मामलों का निष्पादन कराने की प्रक्रिया की जाएगी. जिससे लोगों के समय और पैसों की बचत हो सके. इसके साथ ही जिला जज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, वह अधिक से अधिक संख्या में लोक अदालत पहुंचकर अपने मामलों का निस्तारण कराएं.
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कौशांबी जिले के जनपद न्यायालय में 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक, वाहन दुर्घटना, जमीनी विवाद, महिला उत्पीड़न और लड़ाई झगड़े के छोटे-छोटे मामलों का निस्तारण किया जाएगा. जिसमें पक्षकारों द्वारा आपस में सुलह समझौता कर मामलों का निस्तारण कराया जाएगा. जनपद सत्र न्यायाधीश बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में लोग स्वयं अपनी बात न्यायालय के सामने रखकर मामलों का निस्तारण करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें वकील की आवश्यकता नहीं होती है.