कौशांबीःजनपद में एक कथावाचक पर प्रयागराज जनपद की एक युवती ने प्रेमजाल में फंसाकर आबरू लूटने और बेच देने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर इंसाफ मांगा है. पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश स्थानीय पुलिस को दिया है.
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा (SP Hemraj Meena) ने बताया कि युवती ने कथावाचक पर दुष्कर्म करने और बेचने का आरोप लगाया है. इस मामले में कथावाचक समेत 8 लोगों के ऊपर 6 गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार सराय अकिल थाना (Sarai Akil Police Station) क्षेत्र के इछना गांव के रहने वाले बलदत्त द्विवेदी प्रयागराज के माड़ा गांव में कथा सुनाने गए थे. जहां कथा के दौरान एक युवती के रिश्तेदारों से मोबाइल नंबर लेने के बाद दोनों से फेसबुक और फोन से लंबी बातें होने लगी. इसके बाद कथावाचक ने उसे शादी का झांसा देकर प्रयागराज बुलाया और जबरन उसे एक कमरे में बंधक बनाकर सालभर दुष्कर्म किया. इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया.