उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान - Kaushambi fire car

कौशांबी में नायब तहसीलदार के पेशकार के कार में अचानक लग गई. जैसे-तैसे पेशकार ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

अचानक लगी आग
अचानक लगी आग

By

Published : Dec 24, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 10:06 AM IST

कौशांबी में कार बनी आग का गोला

कौशांबीः जनपद में शनिवार को ड्यूटी पर जा रहे एक नयाब तहसीलदार के पेशकार की कार में अचानक आग लग गई. कार से धुंआ उठता देखकर कार में सवार पेशकार और एक अन्य लोग गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. गाड़ी में आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को कंट्रोल में किया. लेकिन तब तक कार जलकर राख हो गई थी.



चायल निवासी शैलेन्द्र श्रीवास्तव नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar of Chail) मोबीन अहमद के पेशकार के पद पर तैनात हैं. हमेशा की तरह वह शनिवार को अपने घर से चायल तहसील जा रहे थे. उनकी कार चरौली गांव के पास पहुंची ही थी कि अचानक धुआं निकलने लगा. पेशकार शैलेश श्रीवास्तव कुछ समझ पाते, इसके पहले ही आग ने उनकी कार को अपनी चपेट में ले ली. आग की लपटों ने विकराल रूप देख पेशकार शैलेंद्र श्रीवास्तव और उनके साथ रहे साथी ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड समेत तहसील के उच्चाधिकारियों को दिया. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने किसी प्रकार आग को काबू में किया लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी. पेशकार शैलेंद्र श्रीवास्तव कि कार में आग लगने की सूचना मिलते ही सीओ चायल पिपरी थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. इस दौरान सूचना पर चायल एसडीएम राजेश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए. कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एसडीएम चायल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पेशकार शैलेंद्र श्रीवास्तव अपनी कार से ड्यूटी पर आ रहे थे. तभी उनके कार में अचानक आग लग गई. इस हादसे में वह और उनके साथ मौजूद दोनों लोग सुरक्षित हैं. हादसे में कार जलकर राख हो गई है.

यह भी पढ़ें- कौशांबी में तेज रफ्तार वाहन ने तीन लोगों को रौंद दिया, मासूम की मौत

Last Updated : Dec 25, 2022, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details