कौशाम्बी: यूपी में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलन्द हैं कि वो बेखौफ होकर हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कौशांबी जिले का है, जहां खेत की रखवाली कर रहे किसान की सिर कूचकर हत्या कर दी गई. सुबह ग्रामीणों ने क्षेत्र में शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक युवक की हत्या में मुकदमा दर्ज कर जल्दी से घटना का खुलासा किया जाएगा.
कौशाम्बी: किसान की सिर कूचकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - criem in kaushambi
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में एक किसान की सिर कूचकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि किसान खेत में पानी लगाने गया था. वहीं हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
पुरमुफ्ती थाना क्षेत्र के छबिलवा गांव में कोखराज थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के रहने वाले किसान आबू सैमा पुत्र इश्तेयाक अहमद रोज की तरह बुधवार को भी अपने खेत में पानी लगाने गए थे. देर रात तक वह वापस घर नहीं लौटे, तो परिजनों को फिक्र हुई. परिवार के काफी प्रयास के बाद भी आबू सैमा नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने कोखराज थाने में शिकायत की. सुबह खेतों में काम करने गए किसानों ने बगल के खेत में एक युवक का शव देख सन्न रह गए. किसानों ने इसकी सूचना पुरमुफ्ती पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाकर पहचान कराई तो परिजन फुट-फुट कर रोने लगे.
किसान की हत्या की जानकारी मिलने पर एसपी अभिनन्दन समेत भारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पहुंच कर तफ्तीश शुरु कर दी. साथ घटना के खुलासे को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. शान्ति व्यवस्था बनी रहे इसके लिये गांव में पुलिस के जवान तैनात हैं. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक खेत में पानी लगाने गए किसान की हत्या कर दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं. जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा.