उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder in Kaushambi : खेत की रखवाली कर रहे किसान काे बदमाशाें ने पीट-पीटकर मार डाला, घर में घुसकर की लूट

कौशाम्बी में बदमाशाें ने किसान की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पेड़ से बांधकर चले गए. बदमाशाें ने किसान के घर में घुसकर लूट की. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

कौशाम्बी में पीट-पीटकर किसान की हत्या कर दी गई.
कौशाम्बी में पीट-पीटकर किसान की हत्या कर दी गई.

By

Published : Feb 18, 2023, 5:18 PM IST

कौशाम्बी :जिले के कौशाम्बी थाना क्षेत्र बरामबरी गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान काे बदमाशाें ने जमकर पीट दिया. इसके बाद गंभीर हालत में उसे पेड़ से बांध दिया. इसके बाद बदमाश किसान के घर पहुंच गए. उन्हाेंने तमंचे के बल पर घर में लूट की. इसके बाद फरार हाे गए. घटना के बाद परिजन किसान काे तलाशते हुए खेत पर पहुंचे. किसान काे बंधन मुक्त कराकर अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकाें ने किसान काे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बरामबरी गांव के रहने वाले शिवकुमार खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. मृतक के भाई राकेश कुमार ने बताया रोज की तरह शुक्रवार रात को भी उनके भाई शिवकुमार खेतों की रखवाली के लिए गए थे. इस दौरान देर रात अज्ञात बदमाश खेत में पहुंच गए. उन्हाेंने शिवकुमार की जमकर पिटाई की. पिटाई के बाद घायल शिवकुमार को बदमाश पेड़ में बांधकर खरपतवार से ढंक कर चले गए.

खेत के बाद बदमाश किसान के घर पहुंच गए. घर का दरवाजा खुला हुआ था. बदमाशों ने अंदर जाकर शिवकुमार की पत्नी सुन्दरकली पर तमंचा तान दिया. इसके बाद गहने और अन्य सामान लूटकर फरार हाे गए. घटना के बाद परिजन खेत पहुंचे तो शिवकुमार नजर नहीं आ रहा था. खोजबीन के बाद परिजनों ने देखा कि घायल अवस्था में शिवकुमार पेड़ से बंधा हुआ है. परिजन किसी तरह उसे खाेलकर नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिवार के लाेग किसान काे लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे. इस बीच रास्ते में ही मौत हाे गई.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक किसान के भाई राकेश के मुताबिक पुलिस ने तहरीर बदल दी है. पुलिस ने हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन लूटपाट का जिक्र नहीं किया है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि एक व्यक्ति अपने खेत की रखवाली करने गया था, इसके बाद वह लौटा नहीं. खोजबीन करने पर वह घायल अवस्था में मिला. बाद में उसकी मौत हाे गई. तहरीर प्राप्त हुई है. इसमें कुछ लाेगाें पर आराेप लगाया गया है. पुलिस इसके आधार पर मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :लुटेरे काे पकड़ने गए पुलिसकर्मियाें पर लाेगाें ने बरसाए ईंट-पत्थर, 2 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details