कौशांबीः जनपद में मंगलवार को हुई बारिश में 15 दिन पहले नगर पालिका द्वारा बनाई गई दीवार भरभरा कर गिर गयी. वहीं, बारिश से बचने के लिए दीवार के बगल में खड़ी भेड़ें मलबे में दब गईं थी. इस हादसे में सैकड़ों भेड़ों की मौत हो गईं थीं. मामले में डीएम के आदेश पर नगर पालिका के जेई और कार्यदाई संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दें कि घटना मंगलवार को मंझनपुर तहसील (Manjhanpur Tehsil) क्षेत्र के स्थानीय कस्बे की है. जहां गांधी नगर के रहने वाले रमेश और सुनील रोज की तरह भेड़ों को चराने के बाद घर वापस आ रहे थे. तभी अचानक बारिश होने से उनकी भेड़ें रामलीला मैदान के पास दीवार के बगल में खड़ी हो गई. तभी 15 दिन पहले नगर पालिका के द्वारा बनवाई गई दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. इस दीवार के मलवे में लगभग 200 भेड़ें दब गई. दीवार गिरने और उसके मलबे में 200 भेड़ो के दबने की खबर मिलते ही मंझनपुर एसडीएम प्रखर उत्तम नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए. जहां आसपास के लोगों की मदद से मलवे को हटाया गया. तब तक मलवे में लगभग 84 से अधिक भेड़ों की मौत हो गई थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद डीएम ने पूरे मामले में एडीएम जयचंद्र पाण्डेय को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. जांच में कार्यदाई संस्था और जेई की लापरवाही पाई गई. जिसके बाद डीएम सुजीत कुमार के निर्देश पर कार्यदाई संस्था और जेई ओमकार पटेल के खिलाफ मंझनपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.