कौशांबी: जिला मुख्यालय में बुधवार को नगर पालिका प्रशासन की जेसीबी अतिक्रमणकारियों पर जमकर गरजी. अचानक जेसीबी लेकर पहुंचे नगर पालिका प्रशासन के साथ भारी पुलिस फोर्स को देख कर लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. नगर पालिका प्रशासन की जेसीबी ने गर्जना शुरु कर दिया. इस दौरान कई दुकानदारों की दुकानों को भी तोड़ दिया गया. दुकानदारों का आरोप है कि उन्हें पहले से प्रशासन द्वारा कोई भी नोटिस जारी नहीं की गई थी, जिसके कारण वह अपना सामान भी नहीं हटा पाए और अतिक्रमण तोड़े जाने के दौरान के सामान भी नष्ट हो गए हैं. वहीं इस पूरे मामले में जिला प्रशासन मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से कतराता नजर आया.
अतिक्रमण हटाओ अभियान
जिले के मंझनपुर कस्बे में नगर पालिका प्रशासन व तहसील प्रशासन ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान नगर पालिका प्रशासन ने जेसीबी की मदद से लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने का काम शुरू किया. इस अतिक्रमण हटाओ अभियान की जद में कई दुकानदारों की दुकान भी आ गई, लेकिन प्रशासन ने उन्हें सामान हटाने तक मौका नहीं दिया. कई दुकानदार तो प्रशासन के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन जिला प्रशासन को इन पर तनिक भी तरस नहीं और दुकानों को तोड़ दिया गया. जिससे दुकानदारों के दुकान में रखा हुआ सामान नष्ट हो गया. अतिक्रमण हटवा रहे अधिकारियों पर आरोप लगे कि शुरुआत में सड़क से 20 फुट लिया गया तो ये आगे जाते जाते कही 18 तो कही 16 फुट ही तोड़ा गया. इसमें भी किसी की दुकान जमींदोज कर दी गयी, तो किसी को अपने से अतिक्रमण हटाने की हिदायत दे कर छोड़ दिया गया.