कौशांबीः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशांबी में तार को हटाने की जिद के चलते एक दर्जन गांव के तजियादारों ने ताजिया नहीं उठाया. तजियादारों की मांग है कि जब तक रास्ते में पड़ने वाले तार को हटाया नहीं जायेगा, तब तक ताजिया नहीं उठाया जाएगा. वहीं, जिला प्रशासन तार न हटाने पर अड़ा हुआ है. इस पूरे मामले में तजियादार और प्रशासन मीडिया के सामने कुछ नहीं बोल रहा है.
बता दें, कि पूरा मामला चायल तहसील क्षेत्र के मूरतगंज ब्लॉक का है. यहां कई गांवों के ताजियदारों ने तार नहीं हटाए जाने पर 9वीं और 10वीं को ताजिया नहीं उठाई. ताजियदारों का कहना है कि जब तक तार नहीं हटाए जाते हैं, तब तक तजिया नहीं दफनाई जाएगी. वहीं, जिला प्रशासन भी जिद पर अड़ा है कि तार नहीं हटाई जाएगी. तजिया कमेटियों का कहना है कि हर बार जिला प्रशासन तारों को हटवा देता था, लेकिन इस बार जिला प्रशासन जिद पर अड़ा है कि तार नहीं हटेगा.
ताजिया नहीं निकालने के विवाद के बाद पुलिस विभाग पूरी तरह से अलर्ट है, जिस गांव में तजिया नहीं उठाई गई है. वहां पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. साथ ही जिला प्रशासन अमन चैन कमेटी का गठन कर मामला शांत कराने में जुटा हुआ है. ताजिया नहीं दफनाए जाने से मुसलमानों में जिला प्रशासन के प्रति काफी रोष है.