उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साढ़े पांच सालों में पहली बार सरकार ने बढ़ाया रेलवे में एक पैसा किरायाः विनोद सोनकर - रेलवे का किराय बढ़ाया गया

यूपी के कौशांबी में नेवादा ब्लॉक के इमली गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी सांसद विनोद सोनकर शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें शायद यह नहीं पता कि साढ़े पांच सालों में पहली बार रेलवे में एक पैसा किराया बढ़ाया गया है.

etv bharat
भाजपा सांसद विनोद सोनकर.

By

Published : Jan 1, 2020, 11:37 PM IST

कौशांबीः जिले के दौरे पर पहुंचे कौशांबी के सांसद और संसदीय आचरण समिति के चेयरमैन ने कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के रेल किराया बढ़ोतरी पर दिए बयान पर पलटवार किया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि प्रमोद तिवारी को शायद मालूम ही नहीं है कि भाजपा सरकार को लगभग साढ़े पांच साल हो गए हैं और यह पहली बार एक पैसा रेलवे का किराया बढ़ा है. कांग्रेस के नेता हताशा निराशा में ऐसा बयान दे रहे हैं.

कांग्रेस पर पलटवार करते सांसद विनोद सोनकर.

पूर्व राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने रेल किराया बढ़ाये जाने पर बुधवार को केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क को मोदी सरकार निजी हाथों में उद्योगपतियों और पूंजीपतियों को सौंपने की तैयारी कर चुकी है.

इसे भी पढ़ें-कौशांबीः लेखपालों के धरना स्थल पर प्रशासन ने जेसीबी चलवाकर भरवाया पानी

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के इस बयान पर संसदीय आचरण समिति के चेयरमैन और भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने पलटवार किया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि प्रमोद तिवारी को शायद मालूम ही नहीं है कि भाजपा सरकार को लगभग साढ़े पांच साल हो गया है और यह पहली बार एक पैसा रेलवे का किराया बढ़ा है. प्रमोद तिवारी ने खुद ही अपनी सरकार में इतने बड़े-बड़े घोटाले किए हैं. इसीलिए समझते हैं सब वैसे ही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details