कौशांबीः जिले के दौरे पर पहुंचे कौशांबी के सांसद और संसदीय आचरण समिति के चेयरमैन ने कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के रेल किराया बढ़ोतरी पर दिए बयान पर पलटवार किया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि प्रमोद तिवारी को शायद मालूम ही नहीं है कि भाजपा सरकार को लगभग साढ़े पांच साल हो गए हैं और यह पहली बार एक पैसा रेलवे का किराया बढ़ा है. कांग्रेस के नेता हताशा निराशा में ऐसा बयान दे रहे हैं.
पूर्व राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने रेल किराया बढ़ाये जाने पर बुधवार को केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क को मोदी सरकार निजी हाथों में उद्योगपतियों और पूंजीपतियों को सौंपने की तैयारी कर चुकी है.