कौशांबी: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 142 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सांसद विनोद सोनकर ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश की छवि खराब कर विदेश से मदद ले रहे हैं. जिस प्रकार किसानों के मुद्दों पर विदेशी सेलिब्रिटीज के ट्वीट आ रहे हैं, इससे कहीं न कहीं एक साजिश की बू आ रही है.
विदेशी सेलिब्रिटीज के ट्वीट से आ रही साजिश की बू: विनोद सोनकर
कौशांबी में शनिवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे सांसद विनोद सोनकर ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर विदेशी सेलिब्रिटीज के ट्वीट से साजिश की बू आ रही है.
142 जोड़ों का विवाह संपन्न
जिला मुख्यालय मंझनपुर में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विवाह में 142 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. जिले के आठ ब्लॉकों के कुल 142 जोड़ों का विवाह कराया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद विनोद सोनकर पहुंचे थे.
देश की छवि बिगाड़ रहे राहुल गांधी
सांसद विनोद सोनकर ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विदेशों से मदद लेते हुए राहुल गांधी देश की छवि खराब कर रहे हैं. राहुल गांधी को देश की जनता को यह जवाब देना चाहिए कि वह जब विदेश जाते हैं तो किन-किन लोगों से मिलते हैं. अगर देश की छवि बिगाड़ने वाले लोगों से मिलते हैं तो देश की जनता को इसकी जानकारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन्हें खेती किसानी के बारे में कुछ पता नहीं है, पिछले दो-तीन दिनों में उन विदेशी सेलिब्रिटीज के ट्वीट आ रहे हैं, इससे कहीं न कहीं एक साजिश की बू आ रही है.