कौशांबी:जिले में मंगलवार को परशुराम सेवा समिति की ओर से आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार शिव प्रताप शुक्ला ने इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि तौकीर रजा बुद्धिहीन है और ऐसे लोगों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है. वहीं, अग्निपथ पर हो रहे बवाल पर बोले कि विपक्ष युवाओं को बरगला रहा है.
उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा राज्यसभा सदस्य ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहे थे कि इस देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. हम पूछते है ऐसा क्यों? जो लोग इस देश में आते हैं और आक्रमण करते हैं, सोमनाथ जैसे पवित्र स्थल को तोड़ देते हैं, वो इस देश में पहले संसाधनों पर अधिकार क्यों जताएंगे. उन्होंने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आने पर राम मंदिर बनने लगता है. काशी विश्वनाथ भी पूरा हो जाता है. मोदी जब कोई जनकल्याणकारी योजना लाते हैं तो हिंदू, मुसलमान और ईसाई सहित सब में बांटते हैं. पीएम मोदी ने तो नहीं कहा कि किसका अधिकार पहले है.
इसे भी पढ़ेंःआजमगढ़-रामपुर उपचुनाव: जानिए बीजेपी कैसे लगाएगी सपा के किले में सेंध