उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर वेब सीरीज के जरिए जिले की छवि खराब करने की साजिश: अनुप्रिया पटेल - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती मनाने पूर्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मिर्जापुर वेब सीरीज फिल्म के जरिए मिर्जापुर की छवि को बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

अनुप्रिया पटेल
अनुप्रिया पटेल

By

Published : Oct 31, 2020, 10:58 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 11:35 PM IST

कौशांबी: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती मनाने पूर्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एवं मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल कौशांबी जनपद पहुंचीं. उन्होंने एक विद्यालय में सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मिर्जापुर वेब सीरीज फिल्म के जरिए मिर्जापुर की छवि को बदनाम करने की साजिश है. इसीलिए उन्होंने सरकार से वेब सीरीज पर बैन लगाने की मांग की है.

अनुप्रिया पटेल

सरकार और पार्टी की जमकर तारीफ
पश्चिमी शरीरा के बाकरगंज स्थित एक निजी स्कूल में सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल विद्यालय पहुंचीं. विद्यालय पहुंचने से पहले अनुप्रिया पटेल का अपना दल के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर स्वागत किया. अनुप्रिया पटेल ने बाकरगंज स्थित निजी विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरकार और पार्टी की जमकर तारीफ की.

मिर्जापुर को बदनाम करने की साजिश
अनुप्रिया पटेल द्वारा मिर्जापुर वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि मिर्जापुर उनका संसदीय क्षेत्र और एक शांतिपूर्ण जिला है. मिर्जापुर निरंतर देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास कर रहा है. जहां मेडिकल कॉलेज बन रहा है, केंद्रीय विद्यालय स्थापित हो चुका है तथा तमाम विकास कार्य और बड़ी बड़ी परियोजनाएं आ रही हैं. मिर्जापुर में भोजपुरी और हिंदी भाषा बोली जाती है. निश्चित रूप से जिस प्रकार से उसकी छवि प्रस्तुत करने का प्रयास किया जा रहा है, वह हकीकत से कोसों दूर है.

रोक न लगाने के सवाल पर साधी चुप्पी
अनुप्रिया पटेल लगातार मिर्जापुर वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग कर रही हैं. इस बारे में जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि केंद्र और राज्य में दोनों जगह आपकी ही समर्थित पार्टी की सरकार है, इसके बावजूद भी सरकार मिर्जापुर वेब सीरीज पर रोक नहीं लगा रही है. यह सवाल सुनते ही मीडिया से दूरी बनाते हुए वे अपनी गाड़ी पर बैठ गईं और वहां से चली गईं.

Last Updated : Oct 31, 2020, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details