उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: दुष्कर्म पीड़िता की मां ने डीएम के सामने पकड़ा कोतवाल का कॉलर - कौशांबी समाचार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में तहसील दिवस पर सुनवाई के लिए गई एक दुष्कर्म पीड़िता की मां ने कोतवाल का कॉलर पकड़ लिया. इस दौरान अफरातफरी का माहौल रहा.

etv bharat
दुष्कर्म पीड़िता की मां ने पकड़ा कोतवाल का कॉलर.

By

Published : Jan 21, 2020, 3:19 PM IST

कौशांबी:जिले के तहसील दिवस में उस समय अधिकारियों में हड़कंप मच गया, जब एक दुष्कर्म पीड़िता की मां ने इंस्पेक्टर का कॉलर पकड़ लिया. दुष्कर्म पीड़िता की मां ने इंस्पेक्टर पर पैसे लेकर समझौता करवाने का आरोप लगाते हुए जिले के आला अधिकारियों के सामने इंस्पेक्टर का कालर पकड़कर मारने की कोशिश किया.

पीडिता की मां.

क्या है पूरा मामला

मामला कौशांबी जिले के मंझनपुर तहसील का है, जहां तहसील में जिला स्तरीय अधिकारी जन सुनवाई कर रहे थे. जन सुनवाई के दौरान मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला अपनी शिकायत लेकर डीएम मनीष कुमार वर्मा के पास पहुंची. पीड़ित महिला के मुताबिक 1 साल पहले गांव के ही एक लड़के ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया था.

दुष्कर्म के बाद पूरे मामले में आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मंझनपुर कोतवाली ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया,लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है, जिसके बाद से आरोपी लगातार महिला और उसके परिवार को धमका रहे हैं.

इसे भी पढें:-मिजोरम के ब्रू-रियांग शरणार्थियों को त्रिपुरा में जमीन, 600 करोड़ के पैकेज का एलान

उसकी बेटी के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया है. इस पूरे मामले में उसे मंझनपुर पुलिस द्वारा न्याय नहीं मिल पा रहा है, जिसके लिए उसने तहसील दिवस पर आला अधिकारियों के सामने शिकायत की है.
दुष्कर्म पीड़िता की मां

ABOUT THE AUTHOR

...view details