कौशांबी:जिले के तहसील दिवस में उस समय अधिकारियों में हड़कंप मच गया, जब एक दुष्कर्म पीड़िता की मां ने इंस्पेक्टर का कॉलर पकड़ लिया. दुष्कर्म पीड़िता की मां ने इंस्पेक्टर पर पैसे लेकर समझौता करवाने का आरोप लगाते हुए जिले के आला अधिकारियों के सामने इंस्पेक्टर का कालर पकड़कर मारने की कोशिश किया.
क्या है पूरा मामला
मामला कौशांबी जिले के मंझनपुर तहसील का है, जहां तहसील में जिला स्तरीय अधिकारी जन सुनवाई कर रहे थे. जन सुनवाई के दौरान मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला अपनी शिकायत लेकर डीएम मनीष कुमार वर्मा के पास पहुंची. पीड़ित महिला के मुताबिक 1 साल पहले गांव के ही एक लड़के ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया था.