उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jul 18, 2019, 12:39 PM IST

ETV Bharat / state

कौशांबी में अनियंत्रित कंटेनर ने मां-बेटों को रौंदा, मौके पर मौत

यूपी के कौशांबी जिले में सड़क हादसे के दौरान एक महिला और उसके ग्यारह वर्षीय बेटे राजेन्द्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छोटे बेटे रावेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है.

सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत.

कौशांबी: मामला जनपद के सैनी कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकीपुर गांव का है. जहां बुधवार की रात कानपुर की तरफ से आ रहे अनियंत्रित कंटेनर ने घर के बाहर सो रही महिला और उसके 2 बच्चों को रौंद दिया, जिससे महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं छोटे बेटे रावेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल रावेंद्र को 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे से नाराज ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे सीओ सिराथू ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत.

जानें क्या है पूरा मामला

  • बीती रात जनपद के सैनी कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकीपुर गांव के पास एक कंटेनर कानपुर की तरफ से आ रहा था.
  • अनियंत्रित कंटेनर डिवाइडर तोड़ते हुए घर के बाहर सो रहे केशलाल की पत्नी और उसके दो बेटों को रौंदते हुए पास खड़े डीसीएम से टकरा गया.
  • इस भीषण सड़क हादसे में कौशल्या देवी समेत ग्यारह वर्षीय पुत्र राजेन्द्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
  • छोटे बेटे रावेंद्र को गंभीर हालत में 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है.
  • कंटेनर ड्राइवर एक्सीडेंट के बाद मौके से फरार हो गया.
  • घटना से नाराज ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर शव रखकर जाम लगा दिया.
  • चक्काजाम की सूचना पर पहुंचे सीओ सिराथू रामवीर सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
  • पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही सीओ रामवीर सिंह ने विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details