कौशाम्बी: जिलें में 13 अक्टूबर को हुए मां-बेटी की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. व्यक्ति ने अपनी साली से शादी करने के लिए पत्नी और बेटी को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने आरोपी जीजा-साली को हिरासत में ले लिया है.
दोनों ने कबूला अपना जुर्म
घटना सैनी थाना क्षेत्र के सिराथू कस्बे की है, जहां 13 अक्टूबर को सिराथू के बीजेपी विधायक शीतला प्रसाद पटेल के घर के बगल में रहने वाली सरिता साहू और तनु की हत्या कर दी गई थी. इस पूरे मामले के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने दो टीमें गठित की थी. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए मृतक महिला सरिता साहू के पति अजय और मृतका की बहन को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कुबूल कर लिया है.
आरोपी ने बताया कि वह अपनी साली को जीवनसाथी बनाना चाहता था, लेकिन पत्नी के रहते या संभव नहीं था. इस वजह से उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. बेटी ने पिता को हत्या करते हुए देख लिया था, जिसके बाद आरोपी ने बेटी की हत्या कर दी. आरोपी ने बेटी और पत्नी की हत्या करने के बाद गंगा स्नान किया और प्रयागराज सामान खरीदने निकल गया था. वह प्रयागराज सामान खरीदने का प्लान इसलिए बनाया था, जिससे पुलिस जांच में पकड़ा न जा सके. पुलिस ने आरोपी पति की निशानदेही पर कत्ल के लिए प्रयोग किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है.
सुबह ही हत्या करके चला गया प्रयागराज
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक मृतिका के पति अजय साहू ने अपनी साली के साथ मिलकर पत्नी और मासूम बेटी की हत्या की है. इतना ही नहीं, पुलिस को गुमराह करने के लिए वह प्रयागराज में सामान खरीदने भी गया था, जिससे कि वह सबूत के तौर पर पुलिस को यह बता सके कि जिस समय हत्या हुई थी, वह घर पर नहीं था. आरोपी ने सुबह ही अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी थी. दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.