कौशाम्बी: ताजिया मुहर्रम का अटूट हिस्सा है. यह पैगम्बर साहब के नवासे हुसैन की शहादत की याद में निकाले जाते हैं. मोहर्रम के महीने में वैसे तो ये ताजिये हर जगह नजर आते हैं. लेकिन कौशाम्बी जिले के प्राचीन कस्बे कडा में बने ताजिये देश के कोने-कोने में जाते हैं. इन आलीशान ताजियों की मांग विदेश तक में है. कई साल पहले यहां से एक ताजिया नीदरलैंड भेजा गया था, जो आज भी वहां के म्यूजियम में एक नमूने के तौर पर मौजूद है.
इमाम हुसैन की शहादत को करते हैं याद-
इस कस्बे में इन आलीशान ताजियों को बनाने वाले सैकड़ों परिवार ताजिये बनाकर इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हैं. जब तक ये कारीगर हजारों की तादाद में ताजिये बनाकर ताजियेदारों को सौंप न दें, उन्हें सुकून नहीं मिलता है. ताजिया बनाने में कारीगरों का पूरा परिवार रात दिन लगा रहता है.
सबसे ज्यादा सुंदर होते हैं ताजिए-
कडा में बनने वाले ताजिया दूसरी जगहों पर बनने वाले ताजिया से अधिक शोहरत पा चुके हैं. यहां के कारीगरों के हाथों से बनने वाले ताजिये लोग हाथों-हाथ लेते हैं. बांस की खपचियों के ऊपर चमकदार कागजों को जब आकार मिलता है, तो लोग उन्हें देखते रह जाते हैं.