उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रद्धालुओं से भरी मैजिक अनियंत्रित होकर पलटी, 12 से अधिक घायल - सैनी कोतवाली

यूपी के कौशांबी में मैजिक पलटने से 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

etv bharat
मैजिक पलटने से 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए.

By

Published : Aug 19, 2020, 5:42 PM IST

कौशांबी: जिले में श्रद्धालुओं से भरी एक मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई. मैजिक पलटने से 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जिला अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है.

घटना सैनी कोतवाली के पहाड़पुर कोदन गांव की है. गांव में कड़ा धाम मां शीतला के दर्शन कर श्रद्धालु एक मैजिक से वापस घर लौट रहे थे. श्रद्धालुओं से भरी मैजिक सैनी कोतवाली के पहाड़पुर कोदन गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. मैजिक पलटने की वजह से मैजिक सवार सराय अकिल, लक्ष्मी देवी और पश्चिम शरीरा निवासी पुष्पा देवी, श्याम प्रसाद, वीरेंद्र कुमार शिव कुमार करिश्मा समेत 12 से अधिक लोग घायल हो गए. राहगीरों ने घटना की सूचना सैनी कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएससी सिराथू में भर्ती कराया, जहां गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

मैजिक सवार वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वे दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे थे. अचानक अनियंत्रित होकर मैजिक पलट गई, जिससे 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. वीरेंद्र कुमार का आरोप है कि उसने पूरे मामले की सूचना 108 एंबुलेंस को दी, लेकिन 108 एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details