कौशांबी: जिले में एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. किशोरी का आरोप है कि गांव का ही एक युवक शादी का झांसा देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा. जब वह गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया. जानकारी होने पर पीड़िता के पिता ने मामले की शिकायत एसपी से की, जिसके बाद एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां की रहने वाली किशोरी के साथ गांव का ही एक युवक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा. इस दौरान जब किशोरी गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया. किशोरी ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी तो परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों का आरोप है कि वह लगातार मामले की शिकायत मंझनपुर पुलिस से कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने युवती के गर्भवती होने के बाद भी मुकदमा दर्ज करना उचित नहीं समझा, जिसके बाद युवती ने पूरे मामले की शिकायत कौशांबी जिले के नवागत एसपी अभिनंदन सिंह से की.
ये भी पढ़ें: पड़ोसी के ट्वीट के बाद गरीबी के शिकार परिवार को मिला अनाज
आठ माह की गर्भवती किशोरी को देखकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने मंझनपुर पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
मंझनपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रकरण संज्ञान में आया है. साथ ही यह भी पता चला है कि किशोरी गर्भवती हो गई है. मामले में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
- अभिनंदन सिंह, एसपी