कौशांबी :बीजेपी विधायक शीतला प्रसाद पटेल और उनकी पत्नी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. कोर्ट के आदेश पर सैनी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. एक किसान की जमीन का उन पर फर्जी तरीके से पत्नी के नाम से बैनामा कराने का आरोप लगा है. जिसकी जानकारी मिलने पर किसान ने अधिकारियों से शिकायत की थी. मामले में कार्रवाई नहीं होने पर किसान ने कोर्ट की शरण ली थी.
MLA और उनकी पत्नी पर धोखाधड़ी का केस
मामला सिराथू तहसील के रामलाल गांव का है. पीड़ित किसान मोहनलाल पुत्र रामस्वरूप ने आरोप लगाया था कि भाई से सांठगांठ करके वर्तमान बीजेपी विधायक शीतला प्रसाद पटेल और उनके करीबी, उसकी जमीन अपनी पत्नी उर्मिला देवी के नाम बैनामा करवा लिये हैं. जिसकी जानकारी होने पर इसकी शिकायत अधिकारियों से भी की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित ने इसके बाद कोर्ट की शरण ली. जहां कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद सैनी पुलिस को केस दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया. फिलहाल पुलिस विधायक और उनकी पत्नी समेत 11 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और षड़यंत्र करने का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
इसके पहले भी BJP विधायक पर लगा था आरोप
बीजेपी विधायकों पर जमीन कब्जा करने का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी बीजेपी के ही जायल से विधायक संजय गुप्ता पर भी एक दलित महिला ने जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद आरोपी विधायक ने सफाई देते हुए महिला पर ही ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा दिया था.