उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में बोलीं पल्लवी पटेल, भष्ट्राचार के मुद्दे को विधानसभा सत्र में उठाएंगी - MLA Pallavi Patel visit Kaushambi

कौशांबी में विधायक पल्लवी पटेल ने एसपी से मुलाकात की. उन्होंने एसपी से मिलकर सड़क पर दौड़ने वाले ओवरलोड वाहनों की शिकायत की. इसके साथ ही पुलिस द्वारा जनता को परेशान करने के मुद्दे पर भी चर्चा की.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Nov 20, 2022, 5:31 PM IST

कौशांबी: सिराथू विधानसभा से विधायक पल्लवी पटेल दो दिवसीय दौरे पर कौशांबी पहुंची. उन्होंने एसपी से मिलकर ओवरलोड वाहन और पुलिस द्वारा जनता को परेशान करने के मुद्दे पर चर्चा की. कौशांबी में फैले भ्रष्टाचार के मुद्दे को विधानसभा सत्र में उठाएंगी.

विधायक पल्लवी पटेल ने चुनाव आयोग द्वारा नोटिस मिलने से इनकार कर दिया. पल्लवी पटेल सिराथू विधानसभा सीट (Kaushambi Sirathu Assembly Seat) से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) को हरा कर विधायक बनी. पल्लवी पटेल शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर कौशांबी पहुंची. उन्होंने अपने दौरे के दूसरे दिन एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात की. एसपी से पल्लवी पटेल ने ओवरलोड बालू वाहनों की शिकायत की. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के इशारे पर जनता को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जाता है. पुलिस जनता के हितों के लिए होती है न कि उन्हें परेशान करने के लिए. जब घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं तो वहीं, चेकिंग कर ओवरलोड वाहनों को रोका क्यों नहीं जाता. उन्हें सड़कों पर क्यों आने दिया जाता है, जिससे पुल डैमेज हो जाते हैं.

मीडिया से बात करतीं विधायक पल्लवी पटेल


पढ़ें-पल्लवी पटेल बोलीं, छेनी हथौड़ी से पुल तोड़ना आतंकी घटना, सीएम योगी दें इस्तीफा


विधायक पल्लवी पटेल (MLA Pallavi Patel in Kaushambi) पर चुनाव में नामांकन पत्र में अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमे की जानकारी छिपाने का आरोप है. सिराथू के दिलीप पटेल की इसी शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए उनसे जवाब मांगा था. इसके खिलाफ पल्लवी पटेल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. कोर्ट ने पल्लवी पटेल से कहा कि आप निर्वाचन आयोग के नोटिस का जवाब दें. हम इस स्टेज पर मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं. इसी बात को लेकर मीडिया ने पल्लवी पटेल से सवाल पूछा कि क्या आप नोटिस का जवाब देंगी. उन्होंने कहा कि जब से निर्वाचित हुई हूं. जनता ने मुझे वोट देकर निर्वाचित किया है और मुझे निर्वाचन का सर्टिफिकेट मिला है. बाबा से रोज कुछ न कुछ रोड़े आते रहते हैं. इन सब चीजों को दरकिनार करते हुए, जब तक वह सिराथू और कौशांबी में है. कोई कितने भी रोड़े लाए वह जनता के हर मुद्दे को उठाती रहेंगी. नोटिस के जवाब देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक ऐसा कोई भी नोटिस नहीं मिला है.


पढ़ें-कौशांबी में गोशाला से भाग गए 325 पशु

ABOUT THE AUTHOR

...view details