कौशांबी: यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा विभाग की विशेष सचिव और मिशन शक्ति योजना की नोडल अधिकारी रविवार को जिले के दौरे पर पहुंचीं. उन्होंने महिलाओं के साथ बैठक कर उन्हें अपनी शक्ति और अधिकारों के बारे में जागरूक किया. इसके बाद उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों के साथ फ्लैग मार्च करते हुए महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. नोडल अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग महिलाओं की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है.
कौशांबी: नोडल अधिकारी ने महिलाओं को सुरक्षा का दिलाया भरोसा - नोडल अधिकारी आर्यका अखौरी ने मक्खनपुर गांव का किया दौरा
यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा विभाग की विशेष सचिव और मिशन शक्ति योजना की नोडल अधिकारी आर्यका अखौरी रविवार को कौशांबी जिले के दौरे पर पहुंचीं. जहां उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों के साथ फ्लैग मार्च करते हुए स्थानीय महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया.
शारदीय नवरात्र पर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षित और आत्मरक्षा की कला से प्रशिक्षित करने की दृष्टि से शक्ति मिशन की शुरुआत हुई है. इसी क्रम में रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा विभाग की विशेष सचिव और मिशन शक्ति की कौशांबी नोडल अधिकारी आर्यका अखौरी (आईएएस) जिले के दौरे पर पहुंचीं. उन्होंने मंझनपुर थाना क्षेत्र के मक्खनपुर गांव में महिलाओं, आशा बहुओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ गोष्ठी की. इसमें क्षेत्र की महिलाओं को महिला अपराध, उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए जागरूक किया गया.
नोडल अधिकारी ने गोष्ठी के बाद अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह व महिला पुलिसकर्मियों के साथ मंझनपुर नगर का भ्रमण किया. भ्रमण करते हुए उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी. विशेष सचिव आर्यका अखौरी ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे शक्ति मिशन के तहत महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. उन्हें बताया जा रहा है कि सरकार और पुलिस विभाग महिला सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर सरकार ने लगाम लगाई है.