उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: दीवार में सेंध लगाकर घुसे बदमाश, हजारों के गहने व नगदी लेकर फरार - दीवार में सेंध लगाकर लूट लिए रुपये

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शुक्रवार रात कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर हजारों रुपये के गहने समेत नगदी चोरी कर लिए. पुलिस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है.

दीवार में सेंध लगाकर घुसे बदमाश
दीवार में सेंध लगाकर घुसे बदमाश

By

Published : Jul 11, 2020, 2:15 PM IST

कौशांबी:जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दीवार में सेंध लगाकर घर में घुसे कुछ बदमाशों ने जमकर लूटपाट किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन शुरू कर दिया. घर वालों के मुताबिक हजारों रुपय के गहने, नगदी व कई सामान चोरी हुए हैं.

मामला कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र स्थित केशौवापुर गांव का है. रामसरन पेशे से एक किसान हैं. खेती किसानी करके रामसरन अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. शुक्रवार की रात रामसरन का पूरा परिवार सो रहा था. देर रात बदमाश घर के पीछे वाले कमरे से सेंध लगाकर अंदर घुस गए और घर का सामान लूट लिया.

रामसरन के मुताबिक सुबह आंख खुलने के बाद देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया. घर में रखे हजारों रुपये के गहने, 87 हजार रुपये नगद, पासबुक, चेक बुक, एलआईसी का बॉन्ड समेत अन्य सामान की लूट की गई है.

मौके पर पहुंची पुलिस घटना की गहनता से छानबीन में जुट गई. पुलिस ने रामसरन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. लॉकडाउन के बाद से जिले में चोरी और लूटपाट की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. साथ ही पुलिस इस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details