कौशांबी:जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दीवार में सेंध लगाकर घर में घुसे कुछ बदमाशों ने जमकर लूटपाट किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन शुरू कर दिया. घर वालों के मुताबिक हजारों रुपय के गहने, नगदी व कई सामान चोरी हुए हैं.
मामला कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र स्थित केशौवापुर गांव का है. रामसरन पेशे से एक किसान हैं. खेती किसानी करके रामसरन अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. शुक्रवार की रात रामसरन का पूरा परिवार सो रहा था. देर रात बदमाश घर के पीछे वाले कमरे से सेंध लगाकर अंदर घुस गए और घर का सामान लूट लिया.