उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसपी करते रहे क्राइम मीटिंग, बदमाशों ने एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को गोली मारकर पौने दो लाख लूटा

कौशांबी में एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को गोली मारकर पौने दो लाख की लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब कौशांबी के एसपी राधेश्याम जिलेभर के थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग कर रहे थे.

By

Published : Dec 14, 2021, 10:48 PM IST

बदमाशों ने एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को मारी गोली
बदमाशों ने एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को मारी गोली

कौशांबी: पुलिस अधीक्षक जिले में अपराध नियंत्रण के लिए क्राइम मीटिंग कर रहे थे. ठीक उसी समय बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को गोली मार दी. इस दौरान पौने दो लाख रुपये भी लूट लिए. सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल संचालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

यह घटना चरवा थाना क्षेत्र (Charva police station area) के पंसौर गांव के मोड़ के पास घटी जहां पंसौर गांव के भूपेंद्र कुमार गांव में ही एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं.

मंगलवार को वह बिरौल स्थित एसबीआई बैंक से एक लाख पचहत्तर हजार रुपये निकालकर घर वपास जा रहे थे. वह जैसे ही मंदसौर गांव के मोड़ के पास पहुंचे, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनसे रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की.

ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक भूपेंद्र कुमार ने बदमाशों से मोर्चा संभाला तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़े. इसके बाद बदमाश रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

इसे भी पढेःनलकूप पर सो रहे युवक की फावड़े से काटकर हत्या

जिस समय बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया, उसी समय कौशांबी जिले के एसपी राधेश्याम जिलेभर के थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग कर रहे थे.

ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को गोली मारकर लूट की घटना होने की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. चरवा थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और घायल भूपेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

भूपेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह एसबीआई बैंक से एक लाख 75 हजार निकालकर घर वापस जा रहे थे. तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.

ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूट की घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक मामले की छानबीन करने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने भूपेंद्र से पूरे मामले की जानकारी ली.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details