कौशांबी: जिले में एक किसान को बदमाशों द्वारा गोली मारने का मामला सामने आया है. यहां के पिपरी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में ट्यूबवेल से लौट रहे किसान प्रदीप सिंह पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोली किसान के हाथ में जा कर लगी. मदद के लिए किसान के चिल्लाते ही बदमाश फरार हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
कौशांबी: बाइक सवार बदमाशों ने किसान को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - कौशांबी समाचार
यूपी के कौशांबी में एक किसान को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से किसान प्रदीप सिंह घायल हो गए. घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पिपरी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में प्रदीप सिंह ने गांव के बाहर ट्यूबवेल लगा रखा है. मंगलवार को ट्यूबवेल से वापस लौटते समय प्रदीप को दो बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी. गोली लगने के बाद प्रदीप सिंह ने गांववालों से बचाने की गुहार लगाई तो बदमाश भाग निकले. मौके पर पहुंचे ग्रमीणों ने इसकी सूचना पिपरी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल प्रदीप को जिला चिकित्सालय भेजा. पीड़ित प्रदीप सिंह ने बताया कि जमीन के विवाद में उसकी दुश्मनी गांव में चल रही है. इसके चलते ही उसे मारने की साजिश की गई है.
दुर्गापुर गांव में किसान पर फायरिंग की सूचना मिली थी. किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में मुकदमा लिख कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
-अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक