उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विदा होकर ससुराल भी नहीं पहुंची दुल्हन, बदमाशों ने कर डाला ये काम - कौशांबी न्यूज

कौशांबी में महिलाओं के साथ अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को बदमाशों ने दिन दहाड़े एक नई नवेली दुल्हन के साथ दिल दहला देनी वाली वारदात को अंजाम दिया है.

robbery with bride  nai dulhan  kaushambi news  miscreants looted nai dulhan  kaushambi latest news  kaushambi crime news  नई दुल्हन से लूट  नई नवेली दुल्हन हुई बदमाशों की शिकार  दुल्हन से लूट  कौशांबी में दुल्हन से लूट  कौशांबी खबर  कौशांबी न्यूज
दुल्हन से लूट.

By

Published : Jun 5, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 6:40 PM IST

कौशांबीः प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे. आए दिन लूट, हत्या, बलात्कार की वारदातें सामने आ रही हैं. ऐसा ही कुछ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में भी देखने को मिला. जब मायके से ससुराल वापस आ रही नई नवेली दुल्हन को बदमाशों ने अपना शिकार बना लिया. बदमाशों ने नई दुल्हन के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

दुल्हन से लूट.

शादी के बाद पहली विदाई थी महिला की

वारदात सैनी कोतवाली क्षेत्र के सायरा मीठेपुर गांव की है. जहां सैनी थाना क्षेत्र के गरई गांव का रहने वाला अंकित कुमार पटेल, अपनी भाभी सुनीता देवी को लेने मंझनपुर थाना क्षेत्र के मालकसद्दी गांव गया हुआ था. शादी के बाद पहली विदाई कराकर अंकित भाभी सुनीता को लेकर अपने गांव गरई जा रहा था. पहली विदाई होने की वजह से उसके पास शादी के गहने और पैसे भी मौजूद थे. आरोप है कि जैसे ही सुनीता और अंकित बाइक से सायरा मीठेपुर गांव के एक कॉलेज के पास पहुंचे, तभी उनका पीछा कर रहे बदमाशों ने अवैध तमंचा दिखाकर रोक लिया.

इसे भी पढे़ं- दुल्हन से मारपीट कर जेवर लूटने का आरोप

सुनीता का आरोप है कि बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसके पास मौजूद सोने, चांदी के जेवरात समेत नकदी लूट लिए. इतना ही नहीं जब सुनीता ने लूट का विरोध किया तो आरोपियों ने सुनीता और उसके देवर अंकित के साथ मारपीट भी की. इस दौरान हुई झड़प में सुनीता आरोपियों को पहचान गई. जिसके बाद आरोपी उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए.

शिकायत दर्ज कराती दुल्हन.

सुनीता के गांव के ही हैं आरोपी बदमाश

नई नवेली दुल्हन सुनीता के साथ हुई लूट की वारदात के बाद वह अपने देवर अंकित के साथ सैनी कोतवाली पहुंची. जहां उसने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसी के गांव के ही रहने वाले विजय और रोहित ने उसकी साथ लूट की है. तहरीर के आधार पर पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन करने में जुट गई है.

एक माह पहले हुई है शादी

सुनीता ने बताया कि 1 माह पूर्व उसकी शादी गरई गांव के रहने वाले विजमल पटेल से हुई है. शादी के कुछ दिन बाद वह विदा होकर अपने मायके मालकसद्दी गांव आ गई थी. शनिवार को वह मायके से विदा होकर ससुराल वापस जा रही थी. तभी दिन दहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- लूट गिरोह का भंडाफोड़, लुटेरी दुल्हन समेत तीन गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि दुल्हन ने इस पूरे मामले की शिकायत सैनी कोतवाली में दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की जाएगी.

Last Updated : Jun 5, 2021, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details