उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: बाइक सवार बदमाशों ने किसान से लूटे 40 हजार रुपये - कौशांबी में अपराध

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शुक्रवार को अज्ञात बाइक सवारों ने किसान से 40 हजार रुपये लूट लिए. दरअसल, पीड़ित किसान जिला मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकाल कर साइकिल से घर जा रहा था, तभी रास्ते में ये घटना घटी. पुलिस ने किसान से पूछताछ कर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

kaushambi news
कौशांबी में किसान से 40 हजार की लूट.

By

Published : Sep 18, 2020, 10:48 PM IST

कौशांबी: जनपद मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से शुक्रवार को रुपये निकाल कर साइकिल से घर जा रहे एक किसान से बाइक सवार बदमाशों ने 40 हजार रुपये लूट लिए. हालांकि किसान के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक बाइक सवार फरार हो गए. पीड़ित ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने किसान से पूछताछ कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं इस घटना के बारे में पुलिस के आलाधिकारी बोलने से कतरा रहे हैं.

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर हड़िया गांव निवासी मुन्नी लाल खेती किसानी का काम करते हैं. किसानी के लिए उसे रुपये की जरूरत पड़ी तो उसने मंझनपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 40 हाजार रुपये निकाले. रुपये लेकर वापस वो साइकिल से गांव जा रहा था, तभी रास्ते में एक बाइक सवार दो बदमाशों ने किसान से 40 हजार रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. सूचना पर मंझनपुर एसओ मनीष पांडेय ने मौका-ए वारदात पर पहुंच कर जांच शुरू की. पुलिस स्टेट बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए किसान को आरोपियों की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अब पुलिस रोड किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज खगांल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details