उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने अधेड़ को लाठी-डंडों से जमकर पीटा - दबंगों ने अधेड़ की पिटाई की

यूपी के कौशांबी जिले में बीती रात कुछ दबंगों ने अधेड़ की जमकर पिटाई की. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर तलाश कर रही है.

अधेड़ को लाठी-डंडों से जमकर पीटा
अधेड़ को लाठी-डंडों से जमकर पीटा

By

Published : Dec 24, 2020, 4:32 PM IST

कौशांबी:जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में कुछ दबंगों ने अधेड़ की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच करने में जुटी है.

मामला जिले के कोखराज थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे स्थित एक ढाबा के पास का है. बरीपुर गांव के रहने वाले नियामत रजा उर्फ लाला किसी काम से गांव से बाहर जा रहे थे. नियामत रजा जैसे ही ढाबे के पास पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने उन पर हमला कर दिया. दबंगों ने नियामत को लाठी-डंडों से जमकर मारा-पीटा. इस मारपीट में नियामत के दोनों पैर टूट गए. इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटों के निशान हैं.

पुरानी रंजिश में की है पिटाई

लोगों ने इसकी सूचना घरवालों को दी, लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे. परिजनों ने घायल नियामत रजा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते बदरे आलम ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नियामत रजा की पिटाई की है. जानकारी के मुताबिक, नियामत रजा का बदरे आलम से हत्या के मामले में पुरानी रंजिश चली आ रही है.

15 साल पहले मारी थी गोली

तकरीबन 15 साल पहले भी नियामत रजा को बदरे आलम ने गोली मारी थी. उसके बाद पुलिस ने बदरे को जेल भेज दिया था. 3 महीने बाद जेल से छूटने पर आये दिन मुकदमे में सुलह करने की धमकी देता था. परिजनों ने पूरे मामले की सूचना कोखराज पुलिस को दी है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details