कौशांबी:जिले स्थित कड़ाधाम कोतवाली में बदमाशों ने एक युवक का गला रेतकर हत्या का प्रयास किया. बदमाश युवक को बेहोशी की हालत में मृत समझकर मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया. एसपी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
कौशांबी: युवक का गला रेतकर हत्या का प्रयास - कौशांबी में युवक की हत्या का प्रयास
यूपी के कौशांबी जिले में बदमाशों द्वारा एक युवक का गला रेतकर हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
![कौशांबी: युवक का गला रेतकर हत्या का प्रयास कौशांबी में युवक की हत्या का प्रयास.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8795890-thumbnail-3x2-image.jpg)
जानें पूरा मामला
घटना कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के भानीपुर गांव की है, जहां कोखराज थाना क्षेत्र के नौडिया गांव के रहने वाले ओमप्रकाश अपने रिश्तेदार के घर रहता था. ओमप्रकाश सोमवार सुबह शौच के लिए गया था. यहां पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने ओमप्रकाश का गला रेतकर हत्या का प्रयास किया, जिसके बाद बदमाश युवक को मृत समझकर मौके से फरार हो गए.
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों से पुलिस को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां ओमप्रकाश की हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.