उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री रघुराज सिंह बोले, पीएम बनने के लिए नीतीश कुमार को लेना होगा अगला जन्म - Rahul Gandhi

कौशांबी में राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव, राहुल गांधी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. चलिए जानते हैं इन्हें लेकर आखिर उन्होंने क्या कहा?

Etv bharat
राज्यमंत्री रघुराज सिंह बोले, पीएम बनने के लिए नीतिश कुमार को लेना होगा अगला जन्म

By

Published : Sep 19, 2022, 5:00 PM IST

कौशांबीः जिले में श्रम एवं सेवायोजन विभाग के राज्यमंत्री डॉक्टर रघुराज सिंह( minister of state raghuraj singh) ने मजदूर संगठन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को पीएम बनने के लिए अगला जन्म लेना पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का पप्पू और राहुल गांधी को देश का पप्पू बताया.


ओसा स्थित कृषि मंडी में मजदूरों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी की योजनाओं की जानकारी श्रमिकों को देना था. मुख्य अतिथि राज्यमंत्री डॉक्टर रघुराज सिंह ने श्रमिकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी.

यह बोले राज्यमंत्री रघुराज सिंह.

साथ ही उन्होंने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला. कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा विधानसभा तक पैदल मार्च किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश के पप्पू राहुल गांधी हैं उसी प्रकार उत्तर प्रदेश के पप्पू अखिलेश यादव हैं. राज्यमंत्री ने कहा कि इन दोनों पप्पू को कहीं न कहीं कुछ करना है और कुछ कहना है.

अखिलेश यादव के पास कुछ काम बचा नहीं है क्योंकि बीजेपी सरकार ने उनके लिए कुछ काम छोड़ा नहीं है. उन्होंने दावा किया कि 2027 में जब अखिलेश यादव फिर से चुनाव लड़ेंगे तो वह विपक्ष में बैठने के काबिल भी नहीं रहेंगे क्योंकि वह सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं जो व्यक्ति सोने का चम्मच लेकर पैदा होता है वह कभी संघर्ष नहीं कर सकता.

राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है कोई कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है लेकिन नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना में 1 ग्राम के बराबर भी नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गलतफहमी के शिकार हो गए हैं. पहले बिहार संभाल लें फिर देश संभालने की सोंचे. देश को संभालने के लिए इस जन्म में नहीं अगले जन्म में सोचें.




ये भी पढ़ेंःपीलीभीत में गैंगरेप के बाद जिंदा जलाई गई पीड़िता की लखनऊ में मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में भगवान राम से पहले बना CM योगी का मंदिर, रोज होती है पूजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details