उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने ली परेड की सलामी - कौशांबी समाचार

कौशांबी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शामिल होने राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय पुलिस लाइन पहुंचे,जहां उन्होंने परेड की सलामी ली. इस दौरान उन्होंने यूपी पुलिस की जमकर सराहना की.

etv bhatrat
परेड की सलामी लेते चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय..

By

Published : Jan 26, 2020, 11:37 AM IST

कौशांबी:देश भर में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शामिल होने प्रदेश के पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय पुलिस लाइन पहुंचे. उन्होंने परेड की सलामी ली. चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूपी पुलिस की जमकर सराहना की.

परेड की सलामी लेते चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय.

कौशांबी जिला पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश में संचालित की गई महिला पीआरबी पहली बार गणतंत्र दिवस पर शामिल हुई. महिला पीआरबी को देख महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला.

पुलिस लाइन में पहुंचे यूपी के पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी लिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जिस प्रकार लोगों ने भ्रांतियां फैला कर हिंसा फैलाने का काम किया, उसे उत्तर प्रदेश की पुलिस ने बड़े ही अच्छे तरीके से संभाला.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: विजुअल इंस्पेक्शन अवेयरनेस प्रोग्राम के जरिए वाहन स्वामियों को किया गया जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details