कौशांबी:राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने शिनवार को जिले का दौरा किया. उन्होंने सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में मिली खामियों को ध्यान में रखते हुए सीएमओ को खामियों को दूर करने के निर्देश दिए.
स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री को कुछ दवाइयां उपलब्ध नहीं हुई. वहीं कमरे में फाइलें भी इधर-उधर पड़ी मिलीं. इस पर गुस्साए मंत्री ने अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई और मामले पर सीएमओ से रिपोर्ट मांगी.