उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: राज्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, खामियों को दूर करने के निर्देश दिए

राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने शनिवार को कौशांबी जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और खामियों को दूर करने के निर्देश दिए.

ETV BHARAT
राज्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

By

Published : Jan 4, 2020, 3:39 PM IST

कौशांबी:राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने शिनवार को जिले का दौरा किया. उन्होंने सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में मिली खामियों को ध्यान में रखते हुए सीएमओ को खामियों को दूर करने के निर्देश दिए.

राज्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण.

स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री को कुछ दवाइयां उपलब्ध नहीं हुई. वहीं कमरे में फाइलें भी इधर-उधर पड़ी मिलीं. इस पर गुस्साए मंत्री ने अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई और मामले पर सीएमओ से रिपोर्ट मांगी.

इसे भी पढ़ें- कौशांबीः 3 महीने से मानदेय न मिलने पर काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे एंबुलेंस कर्मी

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को सुधार किए जाने के निर्देश दिए हैं. अस्पताल में टीबी की दवाइयां न उपलब्ध होने की जानकारी मिली, जिसे तुरंत उपलब्ध कराने का आदेश दिया.
- चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, राज्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details