कौशांबी: यूपी सरकार में पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री व कौशांबी जिले के प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय शनिवार को जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए.
चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय राजस्थान के कोटा में हो रही बच्चों की मौत के मामले को लेकर प्रिंयका गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बच्चे तो बच्चे होते हैं वह चाहे यूपी के हो या फिर राजस्थान के. उत्तर प्रदेश में तो वह काफी सक्रिय दिखाई दे देती हैं, लेकिन राजस्थान के मामले में अभी तक उन्होंने संवेदना व्यक्त नहीं की.