उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजनीति में जो सूट करता है वही बोलती हैं प्रियंका, मानवता पर चुप रहती हैं: राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद

पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने महासचिव प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बच्चे तो बच्चे होते हैं वह चाहे यूपी के हो या राजस्थान के. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को अपनी संवेदना व्यक्त करनी चाहिए लेकिन वह राजनीति में जो सूट करता है वही बोलती हैं, जबकि मानवता पर चुप रहती हैं.

etv bharat
राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद

By

Published : Jan 4, 2020, 9:41 PM IST

कौशांबी: यूपी सरकार में पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री व कौशांबी जिले के प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय शनिवार को जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए.

चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, राज्यमंत्री पीडब्ल्यूडी विभाग.

चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय राजस्थान के कोटा में हो रही बच्चों की मौत के मामले को लेकर प्रिंयका गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बच्चे तो बच्चे होते हैं वह चाहे यूपी के हो या फिर राजस्थान के. उत्तर प्रदेश में तो वह काफी सक्रिय दिखाई दे देती हैं, लेकिन राजस्थान के मामले में अभी तक उन्होंने संवेदना व्यक्त नहीं की.

ये भी पढ़ें: कौशांबी: राज्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, खामियों को दूर करने के निर्देश दिए

राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद ने कहा-

  • बच्चों की मौत पर प्रियंका गांधी को गहलोत सरकार से सवाल-जवाब करना चाहिए.
  • पार्टी के हाईकमान को भी इस पर ध्यान देना चाहिए.
  • प्रियंका गांधी की यह संवेदनहीनता है.
  • राजनीतिक में जो सूट करता है, प्रियंका उसी पर कुछ बोलती हैं लेकिन मानवता पर चुप रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details